तंबाकू नियंत्रण सप्ताह के अंतर्गत दुकानों में पड़ा छापा
- 24 मई से 31 मई तक मनाया जा रहा है तंबाकू नियंत्रण सप्ताह
कोडरमा। कोटपा एक्ट के तहत जिले में तंबाकू नियंत्रण सप्ताह 24 मई से 31 मई तक मनाया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रखंड व अंचलों के अंतर्गत दुकानों में छापेमारी की गई। जिला प्रशासन द्वारा कोटपा एक्ट के तहत प्रतिबंधित पान मशाला इत्यादि की बिक्री के लिए जुर्माना लगाया जा रहा है। ज्ञात हो तंबाकू का सेवन करने से प्रतिवर्ष कई लोगों की जाने जाती है। इस निजात दिलाने के लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तंबाकू नियंत्रण सप्ताह मनाया जाता है।
कोडरमा जिले में तंबाकू नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी के नेतृत्व में अपने अपने प्रखंड में कार्रवाई की जा रही है। जिला स्तर पर अनुमंडल अधिकारी मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि बुरी आदतों से युवा पीढ़ी को बचना चाहिए। कहा कि जहां नियमों की अनदेखी की जाएगी, वहां पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के साथ-साथ लोगों में इसके बीच दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी जा रही है।