अवैध शराब निर्माण के खिलाफ गावां पुलिस ने जंगल में चलाया छापेमारी अभियान
- अवैध शराब की एक भट्टी को किया नष्ट, कई अब भी संचालित
- अवैध शराब के व्यवसाय से जुड़े लोगों को थाना प्रभारी ने चेताया
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल में गावां पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर एक अवैध शराब भट्टी को नष्ट कर दिया। इस दौरान जंगल में शराब भट्टी के आसपास घूम रहे 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मौके पर गावां थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि गावां के सीमावर्ती जंगलों में कई अवैध शराब भट्ठियों के चलने की सूचना मिली है। जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है और इसी संबंध में शुक्रवार को भी उन्होंने दल बल के साथ बरमसिया के जंगल पहुंचे। जहां उन्हें आता देख भट्टी में काम कर रहे सभी लोग भाग गए। उन्होंने बताया कि पूरे दिन खोजबीन के बाद उन्हें एक शराब भट्टी दिखाई दिया जिसे वे तोड़ फोड़ कर दिए। साथ ही जंगल में घूम रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष के लिए अपने साथ ले आए।
उन्होंने कहा कि बाकी शराब भट्ठियों पर जल्द ही कार्यवाही किया जाएगा। उन्होंने शराब माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अपना अवैध कारोबार जल्द ही बंद करें अन्यथा उनके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि गावां के जंगलों में शराब भट्ठियों को अवैध रूप से संचालित होना कोई नई बात नही है। लगभग दर्जनों अवैध शराब भट्टी वन भूमि पे संचालित है जिसमें जहरीले पदार्थों का प्रयोग किया जा रहा है। अब देखना यह है कि गावां के नए थाना प्रभारी शराब के इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में कितना कामयाब हो पाते हैं।