LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने पचम्बा थाना क्षेत्र में की छापेमारी, चार गिरफ्तार

  • छापेमारी के दौरान दस टन कोयला जब्त
  • क्षेत्र के थाना प्रभारी को नही लगने दी गई छापेमारी की भनक
  • कारवाई के दौरान पुलिस तक पैसे पहुंचाने वाले व्यक्ति के नाम रहा चर्चा का विषय

गिरिडीह। कोयला माफियाओं ने अगर गिरिडीह पुलिस के नाक में दम कर रखा है तो इन कोयला माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान भी जोरदार तरीके से जारी है। हाल ही में जहां बेंगाबाद थाना पुलिस ने जमुई के पांच तस्करो के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं सोमवार की अहले सुबह सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में पचम्बा थाना क्षेत्र के बुढवाहार तालाब और लोहपिटी के करीब छापेमारी किया गया। हालांकि उनकी इस छापेमारी की भनक थाना क्षेत्र के प्रभारी को भी लगने दी गई। जब तक पचंबा थाना प्रभारी को जानकारी मिली तब तक एसडीपीओ द्वारा दोनों स्थानों पर छापेमारी कर करीब दस टन कोयला जब्त करने के साथ ही पूरी कारवाई कर वापस लौट चुके थे।

छापेमारी के दौरान दर्जन भर कोयला लोड बाइक और बैलगाड़ी को भी जब्त किया गया। कई बैलगाड़ी को मौके पर ही तोड़ा गया। बैलगाड़ी और बाइक से करीब दस टन कोयला जब्त करने के साथ ही चार कोयला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। सदर एसडीपीओ के इस कारवाई के क्रम में कई पुलिस जवान भी शामिल हुए। छापेमारी के क्रम में कोयला माफियाओं को संरक्षण देने वाले इलाके के एक चर्चित आनंद सिंह उर्फ मामा ठाकुर का नाम सामने आया। जिसके जरिए पुलिस तक पैसे पहुंचने की बात भी सामने आई। हालांकि इस मामले में फिलहाल कोई खुल कर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन पुलिस तक पैसे पहुंचाने वाले इस व्यक्ति के नाम की चर्चा जरूर थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons