LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बेंगाबाद क्षेत्र में संचालित अवैध आरा मिलों के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

  • चार आरा मिल को किया गया ध्वस्त, लाखों की लकड़ियां की गई जप्त

गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आरा मीलों के खिलाफ मंगलवार को वन विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान डीएफओ परवेश अग्रवाल के नेतृत्व में चार अवैध आरा मिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए जेसीबी मशीन ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही लाखों रुपए की कटहल, सागवान, शीशम, जलेबिया सहित अन्य बेशकीमती लकड़ी को भी जप्त किया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से आरा मिल संचालकों में खलबली मची हुई है।

मौके पर खुरचुटटा वन प्रक्षेत्र के पदाधिकारी रेंजर सुरेश रजक ने बताया कि क्षेत्र में कई अवैध आरा मिल संचालन होने की गुप्त सूचनाएं मिल रही थी। जिसे देखते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें बेंगाबाद के दामोदरडीह गांव में संचालित पवन सिन्हा व दीपक राणा और चकरदाहा गाँव मे संचालित सुभाष सिंह व सुरेश सिंह के आरा मीलों को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं इन चारों आरा मील से मशीनों सहित करीब पाँच लाख रुपये की बेशकीमती लकड़ी को भी जप्त किया गया है। कहा कि अवैध रूप से चल रहे आरा मीलों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, एसीएफ सुवेन्दु कुमार, रेंजर सुरेश रजक, फोरेस्टर विश्वनाथ सिंह, वनरक्षी दिवाकर तांती, शक्ति प्रसाद मंडल, संतोष दास, रोहित पंडित, आशीष मिश्र, कुलदीप राय, गौतम दास, जितेंद्र सिंह सहित कई वनरक्षी शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons