चार जून को होने वाले मतगणना कार्य को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
- डीसी व एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना
गिरिडीह। आगमी चार जून को होने वाले कोडरमा लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उपचुनाव के मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को जिला निर्वाच पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि चार जून को पचंबा विशनपुर स्थित बाजार समिति कृषि उत्पादन केंद्र में सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा।
उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि कोडरमा लोकसभा के अर्तगत आने वाले विधानसभावार मतगणना की जायेगी। बताया कि कोडरमा विधानसभा के लिए 19 टेबल होंगे जहां 24 राउंड में मतगणना का कार्य पूरा होगा। वहीं बरकट्ठा के लिए 21 टेबल व 24 राउंड, धनवार विधानसभा के लिए 19 टेबल व 24 राउंड, बगोदर विधानसभा के लिए 21 टेबल व 23 राउंड, जमुआ विधानसभा के लिए 19 टेबल व 23 राउंड तथा गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए 19 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना कार्य संपन्न किया जायेगा। बताया कि मतगणना केन्द्र में सिर्फ आरओ व एआरओ ही सिर्फ मोबाईल लेकर जा सकते है। जबकि मतगणना कर्मी को मोबाइल साथ ले जाना वर्जित होगा।
वहीं एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है। वज्रगृह में रखे इभीएम सहित पूरे मतगणना केन्द्र में तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था गई है। मतगणना के दिन किसी भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए शहर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सीआरपीएफ के अलावे अन्य सुरक्षा बलों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।