महुआर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दो छात्रों की मौत
- बाइक से ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे दोनों युवक
गिरिडीह। गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग स्थित महुआर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों छात्रों की मौत हो गई है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर ट्यूशन पढने जा रहे थे।
घटना के बारे में बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज पंडित और सुभाष पंडित बाइक पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे। तभी महुआर के पास उनकी बाइक एक तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर काफी जोरदार थी, जिससे दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही जिप अध्यक्ष मुनिया देवी सदर अस्पताल पहुँचीं और परिजनों को सांत्वना दी।
Please follow and like us: