LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बालू तश्करों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, 15 ट्रैक्टर जब्त

गिरिडीह। बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ एक साथ दो थानों की पुलिस ने सदर प्रखंड के अलग अलग नदी घाटों पर छापामारी अभियान चलाकर बालू लदे 15 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जिला मुख्यालय के पचंबा और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह यह कार्रवाई की। इस दौरान मुफ्फसिल थाना प्रभारी बिनय राम और पचंबा थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार समेत कई पदाधिकारी व पुलिस जवान उपस्थित थे। पुलिस अधिकारियों की टीम पहले पचंबा थाना के मोसफडीह व बनखंजो नदी घाट में छापेमारी कर सात बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। छापेमारी के दौरान पदाधिकारी और जवानों को देख कर चालक गाड़ियों को छोड़ कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर बराकर नदी पर भी छापामारी कर बालू लदे आठ ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई। यहां से भी ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहे। कार्रवाई के बाद अब पुलिस जब्त ट्रैक्टर के नंबरों के आधार पर केस करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons