माइका खदान में दबे मजदूरों के परिजन से मिला पूर्व विधायक
गिरिडीह। एक सप्ताह पूर्व रकवा माइका खदान में दबे रंजीत राय व सतीश राणा के परिजनों से मंगलवार को धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक ने माईका खदान का निरिक्षण भी किया साथ ही खदान संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए दोनों के परिजनों को दो दो लाख मुआवजा देने की बात कही। पूर्व विधायक की फटकार के बाद खदान संचालकों ने अविलंब दोनों के परिजनों को पचास हजार नकद राशि, पचास हजार का चेक, एक क्विंटल चावल, एक क्विंटल गेंहू व पचास किलो आलू दिया गया। शेष बचे एक लाख की राशि 15 मई तक देने का आस्वासन दिया।
मुख्यमंत्री को मामले से कराया जाएगा अवगत
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व तिसरी प्रखंड के मंसाडीह पंचायत के सटे सक्सेकिया जंगल के पास रकवा माइका खदान में रंजीत राय एवं सतीश राणा दब गए थे। जिससे दोनों की मौत हो गई थी। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा की मुख्यमंत्री व उपायुक्त को मामले से अवगत कराते हुए मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ एवं आपदा से जुड़ी राहत कोष का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर तिसरी प्रखंड सचिव जयनारायण यादव, कार्यकारी सचिव मुन्ना राणा, धर्मेंद्र यादव, मंटू शर्मा, पवन चैधरी, लालू राय, जागो मरांडी, राजकुमार दयाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।