पुलिस मेंस एसोसिएशन का आया चुनावी परिणाम
- सभापति बने सत्येन मुंडा, संतोष बने सचिव, मंत्री बने मणितोष सिंह
गिरिडीह। रविवार को गिरिडीह में पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव का रिजल्ट आ गया है। यहां 7 पदों के लिए पदाधिकारी का चयन किया गया। पुलिस अधिकारी व राज्य एसोसिएशन के पदाधिकारी की मौजूदगी में मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभापति (अध्यक्ष) के पद पर सत्येन मुंडा विजयी हुए हैं। जबकि सुखदेव शर्मा (उपसभापति), संतोष कुमार यादव सचिव और मंत्री मणितोष कुमार सिंह विजय घोषित किए गए। जबकि कोषाध्यक्ष दीपक कुमार संयुक्त सचिव, संजीव कुमार केंद्रीय सदस्य तो अंकेक्षक के पद पर सकेन्द्र कुमार ने बाजी मारी। इससे पहले रविवार को मतदान के बाद सोमवार को न्यू पुलिस लाइन पपरवाटांड में मतगणना का कार्य हुआ। घंटों तक मतगणना चलने के बाद मध्य रात्रि को परिणाम की घोषणा हुई। मतगणना के बाद यहां हर्ष उल्लास का माहौल बन गया। पुलिस जवान व अधिकारी एक दूसरे को बधाई देने में जुटे रहे।
चुनाव कार्य का शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर विनय राम, इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर के अलावा केंद्रीय कमिटी से पर्यवेक्षक कर्ण सिंह, स्टीफन मरांडी, मुख्य चुनाव पदाधिकारी जय किशोर मरांडी के अलावे कई पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।