LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जमीन विवाद को लेकर बरनवाल फ्लैक्स के संचालक समेत दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प

  • दोनों पक्ष से पांच लोग हुए घायल, पुलिस को करना पड़ा दोनों पक्ष को अलग करने के लिए बल का प्रयोग

गिरिडीह। जमीन विवाद के मामले में मंगलवार की सुबह शहर के बक्सीडीह रोड में दो पक्षों के हिंसक झड़प हो गया। जिसमें दोनो पक्ष से चार लोगों के घायल हुए है। एक पक्ष से बक्सीडीह रोड के बरनवाल फ्लैक्स प्रिंटिंग प्रेस के मदन बरनवाल, विकाश बरनवाल और धीरज बरनवाल शामिल है तो दूसरे पक्ष से वरुण मुरारी और नीरज कुमार के घायल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल एक युवक को गिरिडीह नगर थाना की पुलिस हिरासत में थाना में पूछताछ कर रही है। जबकि चारो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बरनवाल फ्लैक्स के संचालक मदन बरनवाल, विकाश और धीरज बरनवाल और अग्रवाल परिवार के बीच काफी पहले से बरनवाल फ्लैक्स के बगल के जमीन को लेकर जमीन विवाद चल रहा था। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह अचानक इसी जमीन को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनांे और से जमकर लाठियां चली। जिससे कुछ देर के लिए मुहल्ले में भी अफरा तफरी का माहोल हो गया। वक्त रहते जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनो पक्ष के लोगांे पर बलपूर्वक काबू पाया। फिलहाल स्थिती काबू में है और पुलिस अब दोनांे ओर से आवेदन लेकर कारवाई में जुटी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons