पुलिस-अपराधी गठजोड़ के खिलाफ माले ने निकाला चेतावनी मार्च
पुलिस-अपराधी गठजोड़ को ध्वस्त करेगी माले: पूरन महतो
गिरिडीह। गुरुवार को भाकपा माले के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने बगोदर बाजार में पुलिस-अपराधी गठजोड़ के खिलाफ चेतावनी मार्च निकाला। मार्च सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर जीटी रोड चैराहा, बगोदर थाना सहित पूरे बाजार का भ्रमण किया 0और बस स्टैंड में आकर सभा मंे तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो ने कहा कि बगोदर की आम जनता के पास पुलिस-अपराधी गठजोड़ के खिलाफ लड़ने और जितने का इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि बेको पूर्वी पंचायत के गोपालडीह गांव के 24 वर्षीय योगेश महतो की हत्या के पांच महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों का उदभेदन करने में नाकाम साबित हुई है। युवक योगेश महतो की निर्मम हत्या की प्राथमिकी भी उनके पिता विश्वनाथ महतो ने दर्ज की है, मृतक योगेश महतो के पार्थिव शरीर मंे माथे पर संभवतः कुल्हाड़ी से मारे जाने के पांच गहरे निशान मौजूद थे। बावजूद इसके बगोदर पुलिस उसे सामान्य दुर्घटना मानकर अपने कर्तव्य का इतिश्री समझ रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बगोदर थाने अंतर्गत बालक गांव के 65 वर्षीय कलीम खान की विगत 9 जनवरी 2021 को हुए हत्या मामले पर कहा कि वृद्ध कलीम खान की आंखे क्षतिग्रस्त कर उनकी हत्या कर कुआँ में डाल दिया गया। उनकी हत्या के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई पर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन की कोई कोशिश नही दिखती है।
कहा कि इससे साफ प्रतीत होता है पुलिस अपराधियांे पर नकेल कसने का कोई इरादा नही रखती है और अपराधियों को बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि बगोदर-सरिया एसडीपीओ और बगोदर पुलिस प्रशासन अगर समय रहते दोनों हत्याओं का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार नही करती है तो भाकपा माले हजारों ग्रामीणों को एकजुट करके आगामी 8 मार्च से अनिश्चितकालीन महापंचायत आयोजित करेगी।
चेतावनी मार्च कार्यक्रम में बगोदर पूर्वी जिला परिषद गजेंद्र महतो, बगोदर मध्य जिला परिषद सरिता महतो, बगोदर पश्चिमी जिला परिषद पूनम महतो, भुनेश्वर महतो, प्रदीप महतो, चंदन कुमार, रामेश्वर साव, फलजीत महतो, बेको मुखिया मुनेजा खातून, कुलगो मुखिया जयकांत महतो, सदर महमूद खान, कलीम खान, पूर्व पंस खगिया देवी, भगिया देवी, मंजू देवी, औरा पंस बसंती देवी, नरेश कुमार समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।