जनसमस्यायों को लेकर उपायुक्त से मिले पूर्व विधायक राजकुमार यादव
- जनता की समस्याओें से कराया अवगत
- जंगल क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए एनओसी नही दिये जाने पर जताई नाराजगी
गिरिडीह। धनवार के पूर्व विधायक सह माले नेता राजकुमार यादव ने गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से गुरुवार को मुलाकात कर जनता की जनसमस्याओं से अवगत कराया। धनवार विधानसभा क्षेत्र में अभी भी खराब सड़कें, पानी, बिजली, शिक्षा व सिंचाई की समस्या, कई ऐसे गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव और पिछड़ा पन अभी भी कायम है। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त से वन विभाग में फंसे तमाम सड़कों की एनओसी देने एवं जरुरत मंद खराब सड़कों को बेहतर बनाने की मांग की।
उपायुक्त से मुलाकात के बाद उन्होंने वन विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं अपने कार्यकाल में धनवार विधानसभा के अंदर कई ऐसे सड़के थी जो जनता के लिए बहुत ही अत्यंत जरुरी थी वैसे सड़कों को विधानसभा में आवाज उठाकर लाने का काम किया था। लेकिन हमारे कार्यकाल सम्पन्न होने के बाद और वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण काम आज सभी सड़के अधूरी पड़ी है जिससे आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने झारखण्ड सरकार एवं उपायुक्त महोदय से मांग करते हुएं कहा कि धनवार विधानसभा के अंदर वन विभाग में फंसे इन सभी सड़को को एनओसी देने एवं खराब सड़को को बेहतर बनाने की गारंटी करे।