याौन शोषण के आरोप में गिरिडीह के देवरी थाना प्रभारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल जांच कराया गया
नगर थाना से कुछ दिनों पहले ही बनाया गया था देवरी थाना प्रभारी
गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना प्रभारी गौरव कुमार को पुलिस ने को बुधवार को याौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी थाना प्रभारी गौरव कुमार को देर शाम पुलिस मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई चल रही थी। मामला हाईप्रोफाईल होने के कारण ना तो कोई पदाधिकारी ही कहने को तैयार थे, और ना ही गिरिडीह एसपी अमित रेणु भी बोलने से कतरा रहे थे। जबकि आरोपी थाना प्रभारी को गिरफ्तार करने समेत अन्य कार्रवाई के लिए हजारीबाग डीआईजी अमोल वेणुकांत दोपहर ही गिरिडीह पहुंच चुके थे। आरोपी थाना प्रभारी को देवरी से गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय लाया गया। जहां शाम को पुलिस पदाधिकारी को मेडिकल जांच कराया गया। इस दौरान सारा दिन पुलिस महकमे में हलचल बना रहा। वरीय अधिकारियों को छोड़कर जिले के किसी पदाधिकारी को देवरी थाना प्रभारी के गिरफ्तारी की कोई सचना नहीं थी। लेकिन शाम होते-होते थाना प्रभारी की गिरफ्तारी की सूचना आग की तरफ फैल गया। अधिकारियों के लगातार फोन बजते रहे। पुलिस सूत्रों की मानें तो याौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार देवरी थाना प्रभारी के खिलाफ गिरिडीह के महिला थाना प्रभारी में भी डीआईजी के निर्देश पर केस दर्ज किया गया है।
महिला थाना में दर्ज हुए केस के आधार पर ही थाना प्रभारी के गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है। लेकिन पुलिस सूत्र यह भी बता रहे है कि पीड़िता रांची के हरमू की रहने वाली है और हरमू थाना में पहले से ही पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज किया जा चुका है। इधर महिला थाना में दर्ज हुए केस की जांच फिलहाल पुलिस कर रही है। लेकिन केस दर्ज होने के साथ ही आरोपी थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी थाना प्रभारी इसे पहले नगर थाना में रह चुके थे। कुछ दिनों पहले ही देवरी का थाना प्रभारी बनाया गया था।