LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर गायत्री परिवार ने की बैठक

बैठक में 108 यूनिट रक्त संग्रह करने का निर्णय

कोडरमा। अखिल भारतीय गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वाधान में 20 दिसंबर को झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया। इसी उद्देश्य को लेकर झुमरी तिलैया गायत्री परिवार के तत्वावधान में मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें 20 दिसंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए युवा मंडल के नेतृत्व में 16 से 19 दिसंबर तक कोडरमा जिले के चंदवारा, कोडरमा, डोमचांच, मरकच्चो और सतगावां में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक डोनर लाने की अपील की गई।


जीवन में तीन बार रक्तदान कर सकते है लोग

मुख्य ट्रस्टी अर्जुन राणा, मृत्युंजय भास्कर, राजेश कुमार ने बताया कि मानव जीवन में प्रत्येक मनुष्य को साल में तीन बार रक्तदान करना चाहिए। एक मनुष्य के रक्त दान करने से तीन लोगों की जिंदगी बचती है। गायत्री परिवार गत 5 वर्षों से झुमरी तिलैया में उक्त शिविर का आयोजन कर रही है। कोरोना काल में रक्त देने की प्रक्रिया काफी धीमी हुई है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि रक्तदान अवश्य करें। 20 दिसंबर को गायत्री परिवार और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

शिविर की सफलता के लिए दी गई जिम्मेवारी

रक्तदान कार्यक्रम की सफलता के लिए युवा मंडल में चंदन कुमार मोदी, मृत्युंजय भास्कर, प्रशांत नायक, शक्ति कुमार और राजेश कुमार को रखा गया है। बैठक की अध्यक्षता मुख्य ट्रस्टी अर्जुन राणा ने की। संचालन विष्णु प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक में राजेंद्र मिष्टकार, ईश्वर साव, महेंद्र मोदी, केदार विश्वकर्मा, उमेश्वर प्रसाद,भिखारी राणा, सुनीता सिंह आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons