गणतंत्र दिवस पर तिसरी के कोरोना यौद्धाओं को चिकित्सक ने किया सम्मानित
गिरिडीहः
गणतंत्र दिवस के मौके पर तिसरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डा. देवव्रत के नेत्तृव में आयोजित सम्मान समारोह में लाॅकडाउन के दौरान कार्य करने वाले कोरोना यौद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में प्रखंड के चिकित्सकों के साथ नर्सो और टेक्नीशियनों के किए गए कार्य को भुलाना संभव नहीं है। चिकित्सा पदाधिकारी ने मौके पर पत्रकारों को भी सम्मानित करते हुए कहा कि हर एक ने कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका तय किया था। समारोह में चिकित्सा पदाधिकारी ने कोरोना यौद्धाओं को प्रशस्ति पत्र के साथ डायरी और बैज पहनाकर सम्मानित किया। इस बीच सम्मान समारोह में डा. महेशवरम, डा. जयनेन्द्र, डा. इन्द्रजीत नटराज, डा. मो. आरिफ के अलावे एमपीडब्लू निर्मल फौजदार, रीतेश कुमार, मिन्हाज असांरी, ज्योति कुमारी, चन्द्रांणी बेसरा, शंकर बरनवाल, सूर्यमनी किस्कू, चन्द्रशेखर वर्मा समेत कई मौजूद थे।