LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डीसी के साथ विधायक व पूजा समिति के लोगों ने की बैठक

  • सरकार के द्वारा कोई नया गाइड लाईन नहीं: डीसी
  • आपसी तालमेल के साथ पूजा कर समिति प्रशासन का करें सहयोग: सुदिव्य सोनू

गिरिडीह। शारदीय नवरात्र को लेकर राज्य सरकार के गाईड लाईन के अनुरुप ही कोरोना काल में मां दुर्गे की अराधना की जाएगी। पांबदियों के बीच हो रहे पूजा-अर्चना पर गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कई पूजा समितियों ने आपत्ति जताया था। वहीं सोमवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ शहर के कई पूजा समिति के सदस्य डीसी राहुल सिन्हा के साथ बैठक किए। आधा घंटे तक चले बैठक के दौरान प्रशासन और पूजा समितियों के आपसी तालमेल से दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई। हालांकि डीसी ने बताया कि पूजा को लेकर सरकार की ओर से कोई नया गाइड लाईन नहीं आया है। सभी को सरकार के आदेश का पालन करते हुए आपसी सहयोग से पूजा संपन्न कराना है।

बिना मास्क के मंडप में प्रवेश नहीं कर सकेंगे भक्त

पूजा पंडालों में अत्यधिक भीड़ लगाने पर पूर्व की तरह ही पांबदी की बात मानी गई। सामजिक दूरी और बगैर माॅस्क के मंडप में प्रवेश पर रोक रहेगी। साथ ही यह भी कहा गया कि अब तक कोई नया गाईड लाईन नहीं आया है। ऐसे में पूजा पंडाल में मूर्ति स्थल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगा और मूर्ति को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नु कांत, नवीन सिन्हा, राजेश सिन्हा, रामजी यादव समेत कई पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons