LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला दो दिनों से लापता छात्रा का शव

शौच जाने की बात कहकर रविवार को घर से निकली थी छात्रा

गिरिडीह। गिरिडीह के देवरी प्रखंड के पांडेयडीह गांव के तालाब में मंगलवार की सुबह नौ वर्षीय छात्रा का शव तैरता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार पांडेयडीह गांव के तालाब में नौ वर्षीय बच्ची के शव को पहले एक ग्रामीण ने देखा। शव को पहचाने के बाद ग्रामीण ने घटना की जानकारी मृतका के माता-पिता को दिया। इसके बाद घटना की जानकारी देवरी थाना पुलिस को दिया गया। तालाब में तैर रहे छात्रा का शव गांव के नरेश पांडेय की नौ वर्षीय बेटी सुनीता कुमारी थी।

शौच गये ग्रामीण की पड़ी तालाब में तैरते छात्रा के शव पर नजर

जानकारी के अनुसार छात्रा सुनीता बीतें रविवार की शाम घर से शौच जाने के लिए तालाब गई हुई थी। रविवार की देर रात तक नहीं आने के बाद परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने सुनीता को तलाशना शुरु किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद ग्रामीणों ने गांव के कुछ कुंओं में झगर डालकर सुनीता को तलाशा। लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद दुसरे दिन सोमवार को भी छात्रा को तलाशा गया। वहीं सोमवार कीे परिजनों ने मामले की जानकारी देवरी थाना पुलिस को भी दिया। इसी दौरान मंगलवार की सुबह जब एक ग्रामीण तालाब शौच के लिए गया। तो ग्रामीण की नजर तालाब में तैर रहे बच्ची के शव पर पड़ी थी। इधर छात्रा की मौत से माता-पिता का हाल-बेहाल है। वहीं देवरी थाना पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons