LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

पेट्रोल पंपों में लगाया गया नो हेलमेट नो पेट्रोल का साइन बोर्ड

  • अनावश्यक वाहन पार्किंग न करें… का भी लगाया गया साइन बोर्ड

कोडरमा। जिला प्रशासन कोडरमा के द्वारा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिले के सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त कोडरमा के द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि पेट्रोल पंप संचलाकों से समन्वय स्थापित करते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सभी पेट्रोल पंपों में हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं (नो हेलमेट नो पेट्रोल) का साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया गया।
उपायुक्त के उक्त निर्देश के आलोक में आज से सभी पेट्रोल पंपों में हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं (नो हेलमेट नो पेट्रोल) का साइन बोर्ड लगाने की कवायद शुरु हो गयी है।

जिले के कई पेट्रोल पंपों में नो हेलमेट नो पेट्रोल का साइन बोर्ड लगाया गया। इसके अतिरिक्त पेट्रोल पंप के पास अवैध रुप से खड़े वाहनों को भी हटाया गया औऱ पंप परिसर में अनावश्यक पार्किग ना करें.. का साइन बोर्ड लगाया गया। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि दोपाहिया वाहनों से सफर करने वक्त अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरुर पहने औऱ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons