पचम्बा के राजपुरा में कोडरमा से आ रहा यात्री विजय बस हुआ हादसे का शिकार, 15 यात्री जख्मी
गिरिडीहः
कोडरमा से गिरिडीह आ रहा यात्री बस विजय बस रविवार को पचम्बा थाना के राजपुरा स्कूल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे करीब 15 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना शाम के करीब पोने पांच बजे हुआ। घटना के बाद घटनास्थल में अफरा तफरी मची। तो जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई। इस दौरान जेएमएम नेता डब्लू ने स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहा सभी का इलाज किया जा रहा है। हालात को देखते हुए सदर अस्पताल जेएमएम नेता अभय सिंह समेत कई समर्थक ने मोर्चा संभाला। सड़क हादसे में जख्मी लोगो में राजू रजक अंजली सिंह बसंती देवी बस मालिक विजय सिंह, सोनी देवी, निशा कुमारी समेत कई और शामिल है।

जानकारी के अनुशार विजय बस कोडरमा से यात्रियों को लेकर गिरिडीह आ रहा था। बस में सवार सभी यात्री अलग अलग स्थानों से चढ़े थे। इस दौरान जब बस जमुआ होते हुए पचम्बा के राजपुरा स्कूल के समीप पहुंचा। तो बस के एक टायर में हवा कम रहने और चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ा, और बस अनियंत्रित हो कर पलट गई।

जिसमे 15 यात्री जख्मी हो गए। इलाज के लिए पहुंचे कई यात्रियों का कहना था की वो ड्राइवर से बोले भी थे की टायर में हवा कम है। इसके बाद ड्राइवर ने जमुआ में हवा भराया गया। लेकिन राजपुरा स्कूल के समीप घटना हुआ। और बस पलटी मार दी।