LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मंगलवार से गायब है पदनाटांड़ के रहने वाले दो भाई

  • घर से डोरंडा जाने की बात कहकर निकले थे दोनों भाई
  • बुधवार को गरही डेम के पास पर्स मिलने से चिंतित है परिजन

गिरिडीह। जिले के तिसरी पदनाटांड़ निवासी अंशु कुमार व चंदन कुमार दो दिनों से लापता है। जिससे उनके परिजन व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। एक दिन बाद बुधवार को बिहार के गरही डेम के पानी निकासी के पास लापता युवक का पर्स मिलने पर परिजन काफी चिंतित है।

युवक की तलाश के लिये जमुई के खैरा थाना में लापता युवक के मामा प्रमोद बर्णवाल के द्वारा आवेदन देने पर एरिया नही रहने की बात कह कर पुलिस तिसरी थाना भेज दिया गया। हालांकि परिजन खेरा थाना में ही कार्रवाई के लिये पुलिस से गुहार लगा रहे है।

बताया जाता है कि लापता अंशु कुमार व चंदन बर्णवाल दोनों भाई एक बाइक पल्सर से शाम तक लौट आने की बात कह कर डोरंडा के लिये निकले थे। दो बजे के बाद से दोनों भाईयों का फोन नही लग रहा था। चंदन बर्णवाल की पत्नी प्रिया देवी ने बताया कि मंगलवार को डोरंडा पैसा लाने गए थे। दो बजे के बाद फोन नही लगने लगा। शाम को जब घर नही आये तो चिंता होने लगी। साुबह काफी खोजबीन किये। फोन बंद आ रहा था। बुधवार को गरही डेम के पास पर्स मिलने की सूचना फोन से मिलने पर मामा प्रमोद बर्णवाल व परिजन गरही गए और पर्स ले लिया। वह पर्स चंदन का था।

इधर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बताया कि आवेदन नही दिया गया है। आवेदन मिलते ही पड़ताल की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons