व्यवहार न्यायलय में हुआ कार्यशाला का आयोजन
- यूनिसेफ से आये प्रतिनिधियों ने पॉक्सो एक्ट से संबंधित दी जानकारियां
गिरिडीह । यूनिसेफ के सहयोग से व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकार के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में यूनिसेफ पॉक्सो एक्ट के मामलों से संबंधित कई अहम जानकारियां दी गई। इस दौरान यूनिसेफ से आए प्रतिनिधियों के द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित केस स्टडीज के माध्यम से सारी प्रक्रिया, चुनौतियों, बाल उत्पीड़न मामले में न्याय दिलाने के लिए किस प्रकार सहयोग किया जा सके, की जानकारी दी।

वहीं ट्रेनर खुशी ने एक पीड़ित बच्चे के अंदर से डर को केसे बाहर निकाला जाए और उसे कैसे न्याय मिल सके सहित कई बिन्दूओं पर जानकारी दी।
Please follow and like us: