अंजना भारती बनी गिरिडीह के 17वीं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी
- निवर्तमान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा से किया पदभार ग्रहण
गिरिडीह। गिरिडीह जिला के 17वें जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में अंजना भारती ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। पदभार ग्रहण करने के बाद जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने कहा कि जनसम्पर्कीय कार्यों के लिए सरकार की ओर से जो दायित्व सौपा गया है, उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगी। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के साथ मीडिया से बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने का प्रयास करेंगी। मौके पर सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर आशुतोष तिवारी, साउंड ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार के अलावे राजेश पासवान सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
Please follow and like us: