LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्सराँची

हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  • मुख्यमंत्री ने किया 1710.26 करोड़ के 171 योजना का उद्घाटन
  • 1529.06 करोड़ की 59 योजना का हुआ शिलान्यास
  • रांची नगर निगम भवन का हुआ उद्घाटन
  • मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा मुझे खाली खजाने की मिली थी चाभी, फीर भी हो रहा है विकास
  • चुनौतियों के साथ आगे बढ़ रहा है 20 वर्ष का युवा झारखंड

रांची। हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यस्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जेएमएम केे केंद्रीय अध्यक्ष शिबूू सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन 1710.26 करोड़ के 171 योजनाओं का उद्घाटन व 1529.06 करोड़ की 59 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान रांची नगर निगम और झारखंड अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुप्मी) के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। साथ ही कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का उद्घाटन व रांची जोन 1 के सीवरेज प्रोजेक्ट समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया।


5 साल बाद झारखंड को केंद्र से भीख मांगने की जरुरत नहीं पड़ेगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले साल मुझे पूर्व की सरकार ने खाली खजाने की चाभी सौंपी थी। हर विभाग कर्ज में डूबा था। जब सरकार आई थी तो स्थिति भयावह थी। दूसरे महीने में तनख्वाह कैसे दिया जाएगा, ये भी सोचना पड़ता था। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि पांच साल बाद झारखंड को किसी के सामने भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। न वल्र्ड बैंक के सामने और न केंद्र सरकार के सामने हाथ फैलाना पड़

खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के बाद भी पिछड़े है हम

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज ऐसे कई राज्य हैं, जहां कोयला नहीं है, अभ्रक नहीं है। चांदी नहीं है। हमारे पास ये सब होने के बाद भी पिछड़े हुए हैं। कहा कि हमारे पास खिलाड़ियों की खान है, जो देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। कला-संस्कृति की अपार संभावनाएं हैं लेकिन इस दिशा में कभी काम ही नहीं हुआ है।
कहा कि एक तो हम खाली खजाने से जूझ रहे थे ऊपर से कोरोना की मार। चुनौती ये थी कि पूर्ववर्ती सरकार ने सरकारी अस्पताल को बीमार बना दिया था। जहां एक भी वेंटिलेटर नहीं थे। हमने इसे भी स्वीकार किया और आज कोरोना से बेहतर तरीके से मुकाबला करने में हम देश में दूसरे-तीसरे स्थान पर हैं।

नये साल के पहले सप्ताह में कैलेंडर बना कर युवाओं को देंगे रोजगार

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण आज तक जेपीएससी पर उंगलियां उठती रही। 20 साल में छठी परीक्षा का आयोजन भी सही से नहीं हो सका। कहा कि अब इसे दूर किया जाएगा। जनवरी के पहले सप्ताह में कैलेंडर जारी कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
कहा कि ग्रामीणों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसमें मनरेगा अहम भूमिका निभा रहा है। सरकार मनरेगा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। साल के आखिर तक मनरेगा की मजदूरी 300 रुपए करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम को कांग्रेस नेता सह प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons