LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जल जीवन मिशन की सफलता के लिए ग्राम सभा का आयोजन

गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जल जीवन मिशन की सफलता के लिए 13 दिवसीय जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। अभियान की शुरूआत विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया नकुल कुमार पासवान व संचालन प्रज्ञा केन्द्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने किया।

2024 तक हर घर तक नल से जल का है लक्ष्य

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रारंभ हुए राष्ट्रब्यापी अभियान का समापन आगामी 15 अक्टूबर को किया जाएगा। बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक प्रखण्ड के सभी ग्रामीण परिवारों को कार्यरत नल से जल मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है। जलसहिया स्मिता सिन्हा ने कहा कि मिशन की सफलता में सामुदायिक सहभागिता की सुनिश्चितता अति आवश्यक है।

ये थे मौजूद

मौके पर विवेकानंद प्रसाद धीरज, वार्ड सदस्य तारिणी देवी, जलसहिया गुड़िया देवी, रुबीना खातून, साजिया खातून, ललिता देवी, कमली देवी, पीएलवी सुबोध साव, समाजसेवी मारुति नंदन पाण्डेय, कमलेश कुमार राम पप्पू, पवन तनय, अनिल राय, आनंद कुमार यादव गुड्डू, मोहन तुरी, चम्पा देवी, कांति देवी, सहदेव यादव, मनीष कुमार सिन्हा, संपूर्णानंद प्रसाद, रामदेव यादव, रविन्द्र यादव, द्वारिका गोस्वामी, प्रकाश वर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons