मधुमक्खी काटने से एक जख्मी, रेफर
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के हरला में मधुमक्खी काटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि हरला निवासी चंद्रदेव यादव उम्र 45 वर्ष पिता नारो महतो गुरुवार को अपने खेत में घर के अन्य स्वजनों के साथ घोरान घेर रहा था। तभी अचानक मधुमक्खी के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों के सहयोग से गावां अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे देवरी के बेलाटांड़ रेफर कर दिया गया।
Please follow and like us: