विश्व पृथ्वी दिवस पर सवेरा फाउंडेशन ने प्लास्टिक बंदी को लेकर निकाली जागरूकता रैली
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक, दुकानदारों से पेपर का थेला प्रयोग करने का किया आग्रह
गिरिडीह। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सवेरा फाउंडेशन व टीडीएच परियोजना ने संयुक्त रूप से प्लास्टिक बंदी को लेकर युवा समूह के सदस्यों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रीजनल से तिसरी चौक तक जागरूकता रैली निकालकर तिसरी चौक के सभी दुकानों में पेपर बैग देकर दुकानदारों को जागरूक किया गया। इस दौरान बताया गया कि प्लास्टिक का उपयोग ना कर पेपर बैग का उपयोग करें। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं सुरक्षित रहे। कई दुकानदारों को पेपर बेग देकर इसका उपयोग करने की सलाह दी गई।

इस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में एक नुक्कड़ नाटक युवा समूह के सदस्यों द्वारा किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि प्लास्टिक एक जानलेवा वस्तु है जमीन को बंजर बनाने के साथ जानवर को भी बीमार करती है। क्योंकि प्लास्टिक धरती में सड़ती व घुलती है। मौके पर उपस्थित तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव ने भी लोगों से अपील किया कि प्लास्टिक का उपयोग अब नही करें। कागज से बनी थैली का उपयोग करे। जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर कुमार, रंजन कुमार, बेबी देवी, प्रीति देवी, जय राम प्रसाद, पुष्पा देवी, रामू यादव आदि लोगों ने सहयोग किया।
……………………………………………




