LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सहोदया क्विज प्रतियोगिता में डीएवी सरिया को मिला पहला स्थान

प्रतियोगिता में छः स्कूलों ने लिया था हिस्सा

गिरिडीह। पार्श्वनाथ सहोदया स्कूल के बैनर तले योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एसआरके. डीएवी सरिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पहले राउंड में योग प्रदर्शन के आधार पर 6 विद्यालयों जिसमें बीएनएस डीएवी, सीसीएल डीएवी, डॉक्टर भाभा पब्लिक स्कूल राजधनवार, श्री गुरु नानक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर तथा एसआरके डीएवी का चयन हुआ था।


प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में श्री रामकृष्ण डीएवी पब्लिक स्कूल सरिया की छात्र अनिशा राज, सूर्यांश जायसवाल, कनिष्का रानी, अनुराग आशीष ने सभी विद्यार्थियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सहोदया समूह में गिरिडीह जिला के सभी विद्यालय इसके सदस्य हैं। वहीं इसके अध्यक्ष पी हाजरा और उपाध्यक्ष सीसीएल डीएवी गिरिडीह के प्राचार्य भैया अभिनव ने बच्चों की हौसला अफजाई की। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अनिल कुमार ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई दी। साथ ही सीसीएल इंचार्ज इंदेश कुमार चैबे ने भी बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल होकर हौसला अफजाई करते रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons