महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन फलों और पूजन समानों की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़
- विहिप के अलावे साहू समाज, अग्रवाल समाज व माहुरी नवयुवक समिति ने लगाए फल के स्टॉल
- व्रतियों को किफायती दामों में उपलब्ध कराये जा रहे है फल
- रौनियार वैश्य महासभा ने किया फल का वितरण
गिरिडीह। निष्ठा, सूर्याेपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की भक्ति और आस्था में वर्ती के साथ हर एक भक्त भी खुद को रंग चुके है। इस कठिन साधना के पर्व के दूसरे दिन शनिवार को जहां गिरिडीह के बाजार में खरीदारी के लिए व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं बाजार में फल व पूजा समाग्रियों के कई दुकान लगाए गए है। वहीं दूसरी तरफ पूरे बाजार में फुटपाथ में भी फल व पूजा समाग्रियों के दुकान सजे हुए है। जिससे पूरे बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई है।

इस दौरान माहुरी नवयुवक समिति, गिरिडीह साहू युवक संघ, अग्रवाल समाज के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद द्वारा बड़ा चौक, हुट्टी बाजार, टावर चौक सहित कई स्थानों पर फल के स्टॉल लगाए गए है। जहां व्रतियों को सस्ते दर पर फल उपलब्ध कराया जा रहा है। छठव्रति भी पूरे उत्साह के साथ फलों व पूजा समाग्रियों की खरीददारी करने में व्यस्त दिखी। वहीं रौनिया वैश्य महासभा द्वारा हुट्टी बाजार में जरूरतमंदों के बीच फल का वितरण किया गया।

इधर शहर के हुट्टी बाजार सहित अन्य स्थानों पर सूप व मोनी की दुकाने भी सजी हुई थी। जहां खरीददारी करने के छठव्रतियों की भीड़ उमड़ी हुई थी। लोगों ने बताया कि कि इस बार फल की कीमत चढ़ी हुई है। वहीं सूप मोनी इत्यादि सामानों का भी रेट चढ़ा हुआ है।

कमोबेश, निष्ठा और आस्था के महापर्व को लेकर हर कोई अपनी भागीदारी पूरे उत्साह और बढ़ चढ़ कर निभा रहा है। तो महापर्व के लोकगीत भी कानो में मिश्री घोल रहे है।