LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

वन विभाग ने वन भूमि पर बने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

गिरिडीह। तिसरी-प्रखण्ड के गुमगी पंचायत के खिरोद गांव के उत्तरी वन भूमी पर बवैध तरीके से निर्माण हो रहे मकान को वन विभाग के टीम ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। इस मामले में कुदुस मियाँ व इनके भाई अलीम मियाँ व मुस्लिम मियाँ पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने वनपाल जय प्रकाश राम महतो के नेतृत्व में वन उप परिसर पदाधिकारी पवन विश्वकर्मा, प्रियेश विश्वकर्मा, अशोक कुमार, रविश कुमार, पवन चैधरी, संजय कांत यादव, राजेन्द्र प्रसाद, अभिमित राज, पप्पू शर्मा, मुकेश दास, छोटू दास, नीरज पांडे, रवि दास, राहुल कुमार, हीरालाल पंडित मौके पर पहुंचे थे। सभी ने खिरोध सुरक्षित वन में वन भूमि पर अवैध रूप से बना रहे पक्का मकान को ध्वस्त किया। मकान ध्वस्त के बाद स्थल से दरवाजे, करकेट, कुदाल, डफला आदि समान को जब्त कर ले गई। इस बाबत वनपाल श्री प्रकाश ने कहा कि सबंधित अतिक्रमणकारी पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons