LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

महाष्टमी के मौके पर पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

  • श्रद्धा भाव से की मां शक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा
  • कोरोना महामारी पार भारी पड़ी भक्तों की आस्था
  • कोविड-19 के मद्देनजर सरकार और जिला प्रशासन के गाईड लाईन का किया गया पालन


गिरिडीह। शारदीय नवरात्र के अष्टमी पूजा के मौके पर बुधवार को जहां एक तरफ गिरिडीह के विभिन्न पूजा पंडाल और मंडपों में भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कोरोना महामारी के खोफ पर आस्था भारी पड़ी। भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ मां आदि शक्ति के अष्टम स्वरूप माता महागौरी की पूजा अर्चना की। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अष्टमी पूजा का उत्साह देखने लायक थी।

अहले सुबह से ही शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, एकाडेमी स्थित सुरो सुंदरी इंस्टिच्यूट पूजा पंडाल, बरगंडा सार्वजनिक काली मंडा, सिहोडीह दुर्गा मंडप, बरगंडा सांस्कृतिक क्लब, बाभनटोली दुर्गा मंडप, पुलिस लाईन दुर्गा मंडप, पचंबा सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप, बोड़ो दुर्गा पूजा समिति, अलकापुरी दुर्गा पूजा समिति, भंडारीडीह दुर्गा मंडप, शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, बरमसिया दुर्गा मंडप, रक्षित बाबू दुर्गा मंडप, विजय इंस्टिच्युट दुर्गा पूजा समिति, श्रीश्री मां आदि शक्ति दुर्गा पूजा समिति बीबीसी रोड, सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह दुर्गा मंडप, पपरवाटांड़ दुर्गामंडप के अलावे शहर के विभिन्न पुजा पंडालों व मंडपों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

शहर के दो दर्जन से अधिक पूजा पंडाल और मंडपों में भक्तो की भीड़ रही। तो पचम्बा के पंडाल और मंडप में भक्तो ने मां के दरबार में हाजिरी लगाया। इस दौरान माता के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे भक्तो में महिलाओं और युवाओं ने अटूट आस्था के साथ माता का आह्वान किया और माता को चुनरी अर्पण करने के साथ प्रसाद का भोग लगाया।

कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के तहत कतारबद्ध तरीके से भक्तों के लिए पूजन की व्यवस्था की गई थी। लेकिन भीड़ के कारण समिति के सदस्यों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। गिरिडीह एसपी के निर्देश पर बाजारों और पांडालों में पुलिस जवान तैनात थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons