LatestNewsझारखण्ड

जिप अध्यक्ष के पहल पर मायुमं ने शुभम को मुहैया करया ट्राई साईकल

एक दुर्घटना में रीढ की हड्डी में चोट लगने से चलने में असमर्थ है शुभम

कोडरमा। जिला परिषद की अध्यक्षा शालिनी गुप्ता के त्वरित पहल से चंदवारा के शुभम कुमार पिता इंद्रदेव रजक को 24 घण्टे के अंदर मारवाड़ी युवा मंच ने साईकिल उपलब्ध कराया। ज्ञात हो कि शुभम को एक वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर चोट लगी थी। उनके रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण वो एक वर्ष से बेड़ पर हैं। फिलहाल चलने में असमर्थ शुभम के माता-पिता ने पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार से शुभम कुमार के लिये ट्राई साईकिल दिलाने की बात कही। जिस पर पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार ने तुरंत इसकी सूचना जिला परिषद की अध्यक्षा शालिनी गुप्ता को दिया। श्रीमती गुप्ता ने मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया से सम्पर्क कर शुभम की समस्या से अवगत कराते हुए उन्हें ट्राई साईकिल देने की अग्रह किया। जिस पर मंच के पदाधिकारियों ने शुभम के घर के बगल एक आवास में एक सादे कार्यक्रम कर शुभम को ट्राई साइकिल मुहैया कराया।

मायुम हमेशा से ही सामाजिक दायित्वों का करता रहा है निर्वहन: शालिनी

मारवाड़ी युवा मंच के इस त्वरित नेक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने मंच के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि मायुम हमेशा से ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक संगठनों से जरूरतमंदों को मदद मिलना चाहिये। मुखिया धीरज कुमार ने जिप अध्यक्ष व मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों के कार्य से काफी प्रभावित हैं उन्होंने कहा कि मंच 24 घण्टे के अंदर ये कार्य कर साबित कर दिया है कि वो जन सेवा के लिये बने हैं। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया, पूर्व अध्यक्ष रितेश दुग्गड, सचिव उमंग अग्रवाल व राकेश भोजनवाला, पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार, इंद्रदेव रजक आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons