शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से बनाया शारीरिक संबंध
वीडियो बनाकर किया वायरल, प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
कोडरमा। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के तमाय पंचायत की बिगहा की एक नाबालिक ने गांव के ही दिवाकर पासवान पिता महेश पासवान पर शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने तथा वीडियो बनाकर वायरल कर देने का आरोप लगाया। मामले को लेकर उसने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में नाबालिक ने कहा है कि गांव के ही दिवाकर पासवान से उसकी दोस्ती एक माह पूर्व हुई थी। इसके बाद से वह उसे शादी का प्रलोभन देकर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाया। जब वह दिवाकर पासवान को शादी के लिए जिद करने लगी तो दिवाकर पासवान ने अपने सहयोगी पिंकू पासवान पिता यमुना पासवान के साथ मिलकर नाबालिक को विश्वास में लेकर उसका वीडियो बना लिया और वायरल भी कर दिया।
13 अक्टूबर को बनाया था विडिओ
नाबालिग ने बताया कि 13 अक्टूबर को उसे पिंकू पासवान दिवाकर पासवान के घर शादी का प्रलोभन देकर ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसी दौरान उसका वीडियो बना लिया गया। बाद में दिवाकर पासवान शादी करने से मना कर दिया और कहा अगर यह बात किसी को बताया तो उसे जान से भी मार दिया जाएगा। इधर जयनगर थाना में धारा 376 तथा पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। जबकि आरोपी युवक दिवाकर पासवान को हिरासत में भी लिया गया है।