LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

झुमरी तिलैया में शक्तिपीठ के स्थापना दिवस पर अखंड जप व विराट दीप महायज्ञ

आचार्य नकुलदेव ने गायत्री परिवार एवं शक्तिपीठ की स्थापना के उद्देश्यों पर डाला प्रकाश

कोडरमा। गायत्री शक्तिपीठ झुमरी तिलैया में शक्तिपीठ का स्थापना दिवस श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है। इस मौके पर मंगलवार को 12 घंटे का अखंड जप व विराट दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने शामिल होकर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की। वहीं बुधवार कोे नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार का आयोजन किया जायेगा।

इस मौके पर आचार्य नकुलदेव प्रसाद ने गायत्री परिवार एवं शक्तिपीठ की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गायत्री शक्तिपीठ के स्थापना परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी ने किया था। परम पूज्य गुरुदेव देव संस्कृति के उन्नायक, पुर्नः उद्धारक 21वीं सदी उज्जवल भविष्य के उद्धोषक, एवं ईश्वरीय योजना युग निर्माण योजना के विस्तारक जिनका संकल्प है मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग अवतरण हो। इस उद्देश्य पूर्ति के लिए शक्तिपठो का निर्माण किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा नवसृजन अभियान को गतिशील करने के लिए पूरे देश विदेश में 4500 शक्तिपीठ, 62000 शाखाएं प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल आदि विविध रचनात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से योग ऋषि के संदेश को घर घर पहुंचा रहे है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्तिपीठ झुमरी तिलैया के मुख्य ट्रस्टी अर्जुन राणा, देवालय प्रबंधक केदार विश्वकर्मा, महेन्द्र मोदी, राजेश कुमार, बालेश्वर साव, संतोष मोदी, मृत्युंजय भास्कर, सुनीता सिंह, सुनीता भगत, भारती देवी, कामनी देवी, चंदन मोदी के साथ साथ अन्य परिजन सीता देवी, राधा देवी, मीना देवी, फुल कुमारी भारती, सोनी जैस्वाल, शीला जैस्वाल, मंगला जैस्वाल लगे हुए हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons