विभिन्न मांगो को लेकर आजसू ने दिया धरना
गिरीडीह। जमुआ प्रखंड मुख्यालय में आजसू के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना कार्यक्रम का नेतृत्व आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने किया। धरना कार्यक्रम के बाद आसजू का एक शिष्टमंडल बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार से मिला और जमुआ थाना कांड संख्या 297ध्20 के अभियुक्तों की अविलंब गिरफतारी को लेकर मांगपत्र सौंपा। इस दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफतारी नहीं हुई तो पार्टी के अनिश्चितकालीन धरना देगी। कहा कि जमीन से संबंधित मामलों का निष्पादन और दाखिल खारिज को जल्द करने के लिए कैम्प का आयोजन करे। वहीं जिन जिन पंचायतों में ऑनलाइन नहीं हुआ है, उन पंचायतों में खतियान ऑनलाइन करने का गारंटी करें ।
इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव के अलावा सत्यनारायण दास, अजय कुमार दिवेदी, मंजूर अंसारी, बीरेंद्र ठाकुर, रामेश्वर यादव, लक्ष्मी देवी, बबीता देवी, अनीता देवी रूबी देवी आदि मौजूद थे।