डीसी और सदर विधायक के साथ अधिकारियों ने किया सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को रवाना
गिरिडीहः
परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर रोड सेफ्टी सप्ताह अभियान गिरिडीह में मंगलवार से शुरु हुआ। समाहरणालय परिसर में डीसी राहुल सिन्हा, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और डीटीओ रोहित सिन्हा ने रोड सेफ्टी सप्ताह रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, परिवहन कार्यालय के कर्मी मुक्तशेवर प्रसाद, अनूप कुमार भी मौजूद थे। सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर ही समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। डीटीओ कार्यालय के हस्ताक्षर अभियान में डीसी और विधायक के साथ डीएसपी संतोष मिश्रा ने भी हस्ताक्षर किया। मौके पर डीसी ने कहा कि परिवहन विभाग का यह जागरुकता रथ एक माह तक पूरे जिले का भ्रमण करेंगा। जागरुकता रथ इस दौरान हर आम व खास को सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति हर जानकारी भी देगा। इस दौरान विधायक सोनू ने कहा कि परिवहन विभाग का यह जागरुकता रथ सड़क हादसों को रोकने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो। इसका सबों को करना है। क्योंकि हाल के दिनों में सड़क हादसों में काफी इजाफा हुआ है। लोग बगैर हेलमेट पहने वाहनों को चला रहे है। यह बेहद खतरनाक है। साथ ही बाईक राईडिंग भी जिले में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने को लेकर जागरुक करना जरुरी हो गया है।