हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को ले थानेदार से मिला माले का शिष्टमंडल
माले नेत्री पर हमला करने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने की की मांग
गिरिडीह। बुधवार को भाकपा माले का एक शिष्टमंडल गावां थानेदार धु्रव कुमार से मिलकर माले नेत्री जासो देवी पर जानलेवा हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। बता दें कि मंगलवार को गावां थाना क्षेत्र के पटना में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को सुलझाने बतौर पंच जासो देवी पहुंची थी। जहां एक पक्ष के लोगों ने पक्षपात का अरोप लगाकर जासो देवी पर हमला कर दिया था। इस हमले में माले नेत्री जासो देवी गंभीर रूप से घायल हुई है, जो अभी गिरिडीह के सदर अस्पताल में इलाजरत है।
जमीन का पंचायती करने के क्रम में एक पक्ष के लोगों ने किया था हमला
इस मामले को लेकर जासो देवी की ओर से पटना के ही 11 लोगों को नामजद करते हुए जानलेवा हमला करने, गले से सोने का चेन छीन लेने और छेड़छाड़ का अरोप लगाई है। लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर माले नेताओं ने चिंता व्यक्त की है और थानेदार से मिलकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहा कि पुलिस अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजे। अन्यथा माले आंदोलन को बाध्य होगी। एक साजिश के तहत जासो देवी पर हमला हुआ है। यह दबंगों द्वारा गरीबों व मजलुमों की आवाज दबाने का प्रयास है। भाकपा माले के शिष्टमंडल में भाकपा माले के कार्यकारी प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, अशोक मिस्त्री, आनंदी यादव, अखलेश यादव, सदानंद यादव, पवन चैधरी समेत दर्जनों माले कार्यकर्ता शामिल थे।