LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

वन प्रमंडल के कार्यक्रम में शामिल हुए गिरिडीह सांसद समेत अधिकारी, पचंबा के सलैया स्टेशन में किया वृक्षारोपण

लक्ष्य तय किया द्वारपहरी से लेकर बनखंजो तक 30 हजार पौधारोपण का, आठ हजार लगे

गिरिडीहः
72वें वन महोत्सव को लेकर गिरिडीह वन प्रमंडल ने सदर प्रखंड के इलाके में 30 हजार फलदार और औषधिए पौधे लगाने का निर्णय लिया। तो अब तक आठ हजार पौधे वन प्रमंडल की और से द्वारपहरी से बनखंजो के बीच लगाएं गए। इसी कड़ी में सोमवार को सदर प्रखंड के गिरिडीह-कोडरमा के पचंबा स्थित सलैया स्टेशन में स्थानीय सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल और एसीसीएफ विश्वनाथ प्रसाद ने वृक्षारोपण किया। सलैया स्टेशन में वन प्रमंडल द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सांसद ने जामुन, रुद्राक्ष, आम, अमरुद समेत कई फलदार के साथ छायादार पौधे भी लगाएं। कोरोना काल के कारण वन विभाग ने सलैया स्टेशन में बेहद छोटा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान करीब पांच सौ से अधिक वृक्ष भी सांसद के साथ वन विभाग के अधिकारी और कर्मियों ने लगाया। मौके पर सांसद चैधरी ने वन विभाग के वृक्षारोपण कार्यक्रम को संतुलित पर्यावरण के लिए बेहतर कार्य बताते हुए कहा कि आॅक्सीजन की जरुरत हर प्राणी को है। और आॅक्सीजन की कमी सिर्फ पेड़-पौधे ही पूरा कर सकते है। इधर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि द्वारपहरी से लेकर बनखंजो तक रेलवे पटरी के दोनों और पौधे लगाएं जा रहे है। 30 हजार के लक्ष्य के विपरीत अब तक आठ हजार पौधे लग चुके है। अगले 10 दिनों के भीतर लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इधर सलैया स्टेशन में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में आजसू नेता गुड्डु यादव, संजीत तर्वे के अलावे वन विभाग के मनीष राय, सुमित कुमार समेत कई वनरक्षी और वनपाल मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons