पोषण सखी को अतिरिक्त सेविका का दर्जा दिया जाये: संजय पासवान
- 1 फरवरी को पोषण सखी डीसी के समक्ष करेंगी प्रदर्शन
- पोषण सखी का जिला सम्मेलन 7 फरवरी को
कोडरमा। पोषण सखी समन्वय समिति की जिला स्तरीय बैठक ब्लॉक परिसर मे जरीना खातून की अध्यक्षता व रूपा कुमारी के संचालन में हुई। बैठक मंे पोषण सखी की मांगों पर चर्चा किया गया और पोषण सखी को आंगनबाड़ी केंद्रों में स्थाई रूप से अतिरिक्त सेविका का दर्जा देने व न्यूनतम दस हजार रूपये मानदेय देने की मांग पर 1 फरवरी को डीसी के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान रांची मंे मुख्यमंत्री के समक्ष धरना देने का भी प्रस्ताव लिया गया। संगठन को मजबूत करने के लिए और पोषण सखी समन्वय समिति की नई जिला कमिटी का चुनाव के लिए 7 फरवरी को एकदिवसीय जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। जिसमे 500 पोषण सखी भाग लेंगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि पोषण सखी के लिए नियमावली बनाकर उनका ड्रेस कोड लागू कर स्थाई रूप से अतिरिक्त सेविका का दर्जा दिया जाये। आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि सेविका सहायिका की तरह पोषण सखी को भी सारी सुविधा दिया जाना चाहिए।
बैठक में थी उपस्थित
बैठक में रूपा कुमारी, प्रीती सागर भारती, सोनिका भारती, ललिता देवी, उर्मिला देवी, सुलेखा वर्मा, मुनेशा खातून,गायत्री देवी, फरहत आसमीन, सरिता कुमारी, ममता कुमारी, पुजा कुमारी, राखी रजक, रूबी कुमारी, स्वाती देवी, वीणा कुमारी, सुमन कुमारी, रिंकी, मुन्नी देवी, रजनी कुमारी, देवन्ती देवी, कुमारी सरस्वती, कुमारी रुबीना, रजनी कुमारी, अंजु, भारती, कंचन देवी, सरिता कुमारी, रजनी देवी, गुड़िया देवी, सरिता कुमारी, सुनीता देवी, सोनिका भारती, बेबी, पिंकी कुमारी, सीमा कुमारी, रेणु देवी, शहीना प्रवीण, चंचला, सुप्रिया, उषा कुमारी, ज्योति देवी सहित काफी संख्या मे पोषण सखी मौजूद थी।