LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

दसवें गुरु गोंविद सिंह के 354वें प्रकाशोत्सव पर प्रधान गुरुद्वारे में सजा दरबार, शब्द-र्कीतन में शामिल श्रद्धालु

गिरिडीहः
सिखों के दंसवे गुरु गुरु गोंविद सिंह का 354वां प्रकाशोत्सव बुधवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारे में धूमधान के साथ मनाया गया। इस दौरान पिछले पांच दिनों से चल रहे प्रभात फेरी का समापन किया गया। तो 48 घंटे से चल रहे अखंड पाठ का समापन भी प्रकाशोत्सव के मौके पर आयोजित शब्द-र्कीतन के साथ हुआ। जमशेदपुर से आएं रागी जत्था भाई जस्पाल सिंह एंड पार्टी के द्वारा हुए शब्द-र्कीतन में सिख समुदाय के भक्तों की भीड़ रही। और आस्था भी दिखा। सुबह से ही गुरुद्वारे में सिख समुदाय के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी। वहीं दोपहर के बाद काफी संख्या में समाज की महिलाओं के साथ युवा और बच्चे गुरु गोंविद सिंह के अरदास में शामिल हुए। शब्द-र्कीतन का दौर दोपहर तीन बजे तक चला। इसके बाद गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया गया। तो लंगर में भी सिख समुदाय के अलावे दुसरे समुदाय के लोग शामिल हुए।

इस दौरान प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारे में गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुणवंत सिंह मोंगिया, नरेन्द्र सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, मणि सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, हरमिंदर सिंह बग्गा, गुरुद्वारे के पुजारी इकबाल सिंह कालरा समेत काफी संख्या में सिख समुदाय के श्रद्धालु उपस्थित हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons