सरकार के उपेक्षात्मक रवैया को देखते हुए पोषण सखी संघ ने की बैठक
सत्ता पक्ष के विधायक आवास का करेगी घेराव
गिरिडीह। गावां प्रखण्ड मुख्यालय में अतिरिक्त आगनबाड़ी सेविका सह पोषण सखी संघ के प्रखंड कमिटि की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुड़ी देवी एवं संचालन प्रखंड सचिव रीना कुमारी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमारी यादव ने कहा कि पांच फरवरी को सत्ता पक्ष के विधायक आवास घेराव कर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा जायेगा। जिसकी तैयारी में प्रखंड कमिटि अभी से ही लग जाये। सरकार पोषण सखी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कहा कि यदि सरकार पोषण सखी के हित में सकारात्मक पहल नहीं की तो बाध्य होकर आगामी बजट सत्र में विधानसभा घेराव किया जायेगा।
मौके पर थे उपस्थित
मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष पूजा विश्वकर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष तमन्ना प्रवीण, रिंकी श्रीवास्तव, विद्या चैधरी, गुड़िया कुमारी, निशा भारती, गुलशन प्रवीण, शिम्पी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी, हेमंती मराण्डी, अल्पा कुमारी, रूबी कुमारी, नन्दनी कुमारी, नितू कुमारी, रूपा कुमारी, इंदु कुमारी, किरण कुमारी, मुनिता कुमारी, सावित्री कुमारी सहित दर्जनों पोषण सखी उपस्थित थी।