LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जीएम लैंड पर चारदीवारी और गेट बना रहे जैन मंदिर के ट्रस्ट को गिरिडीह सीओ ने अतिक्रमण हटाने का दिया नोटिस

स्थानीय शिकायकर्ता के शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर हुआ था जांच

जांच में सीओ ने भी पाया अवैध अतिक्रमण कर बनाया जा रहा चारदीवारी और गेट

गिरिडीहः
गिरिडीह-डुमरी रोड के बराकर नदी तट पर गैरमजरुआ आम प्लाॅट को जबरन कब्जा कर जैन मंदिर का गेट और चहारदीवारी बना रहे प्लाॅट की शनिवार को नापी कराया। सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर अचंलाधिकारी रवीन्द्र सिन्हा ने मुफ्फसिल थाना पुलिस के साथ जमीन का नापी कराया। यही नही जैन मंदिर का निर्माण कराने वाले ट्रस्ट को अचंलाधिकारी अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी कर चुके है। शनिवार को सीओ सिन्हा के साथ सीआई और अमीन भी विवादित प्लाॅट पर पहुंचे। और पूरे प्लाॅट का नापी किया। सीओ के अनुसार विवादित प्लाॅॅट की नापी भी पूरा हो चुका है। लिहाजा, सीओ मंदिर बनाने वाले ट्रस्ट नंद प्रभा के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिनों का वक्त दिया है। जानकारी के अनुसार बराकर नदी तट के प्लाॅट खाता नंबर 53 और प्लाॅट नंबर 676 के 75 डिस्मिल जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर कोलकाता के नंद प्रभा ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सेठ द्वारा जबरन श्वेताबंर मंदिर का गेट और चारदीवारी निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इसकी शिकायत काफी पहले बराकर के समीप रहने वाले कुर्बाना मियां ने सदर एसडीएम को दिया था। कुर्बान मियां के किए गए शिकायत के आधार पर एसडीएम ने जांच का जिम्मा सीओ रवीन्द्र सिन्हा को दिया। करीब डेढ़ माह तक चले जांच के दौरान सीओ ने भी शिकायत को सही पाया।
सीओ के अनुसार खाता नंबर 53 और प्लाॅट नंबर 676 के 85 डिस्मिल जमीन के 75 डिस्मिल जमीन को नंद प्रभा ट्रस्ट ने जबरन कब्जा कर जैन मंदिर का गेट और चारदीवारी का निर्माण अवैध तरीके से करा रहा है। यही नही ट्रस्ट ने करीब 75 डिस्मिल जमीन को कब्जा कर गेट और चारदीवारी का निर्माण करा रहा है। इसके बाद सीओ ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपा। सीओ द्वारा सौपें गए जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने विवादित गैरमजरुआ आम प्लाॅट से मंदिर के गेट और चारदीवारी के अतिक्रमण को तोड़ने का निर्देश दिया। एसडीएम के इसी निर्देश के आधार पर शनिवार को सीओ विवादित प्लाॅट का नापी करने के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons