मुन्नी देवी के घर में देर रात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
50 हजार नगद सहित सामानों पर किया हाथ साफ
गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना के सीएमआई तालाब के किनारे मुन्नी देवी के घर से गुरुवार देर रात को पचास हजार नगदी सहित जेवरात की चोरी होने पर थाना में आवेदन दिया। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है।
बताया जाता है मुन्नी देवी 55 वर्ष अपने पति बुधन रविदास के साथ घर के पूरब तरफ के कमरे में सो गई थी। घर के उत्तर दिशा के दरवाजा का ताला तोड़ कर ड्राम में रखा नगदी पचास हजार, पायल व डेकची चोरी कर ले गया। रात में जब आवाज सुनी तो दोनों बाहर निकल कर देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। पीड़िता के दो पुत्र है जो दूसरे घर में रहता है। पीड़िता मुन्नी ने बताई की बुढापा के लिये बकरी वगैरह बेच कर रूपये जमा किये थे सब ले गया।
Please follow and like us: