LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

शहर के अलकापुरी से पचंबा थाना पुलिस ने 14 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 26 हजार भी बरामद

थाना से जमानतीय धारा पर छोड़ने को लेकर उठ रहे सवाल

गिरिडीहः
जुआ खेलते 14 जुआरियों को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात अलकापुरी दुर्गा मंडप के पीछे एक खाली मकान से गिरफ्तार किया। पचंबा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 26 हजार नगद रुपये और तीन बाईक भी बरामद किया है। हालांकि देर रात हुए गिरफ्तारी के बाद दुसरे दिन शनिवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को जमानतीय धारा देकर थाना से ही मुक्त कर दिया। जबकि इसे पहले अब तक जिन-जिन थानों की पुलिस ने जुआरियों को दबोचा। उसमें सभी थानों की पुलिस ने जेल भेजा था। ऐसे में थानों से जमानतीय धाराओं के तहत जुआरियों को छोड़ने को लेकर पचंबा पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है। इधर जिस मकान में आरोपी सारे जुआरी जुआ खेल रहे थे। वह उसी मुहल्ले की वीणा वर्मा का बताया जा रहा है। जानकारी के शुक्रवार की देर थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि अलकापुरी दुर्गा मंडप के पीछे 14 जुआरी एक खाली मकान में जुआ खेल रहे है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 14 जुआरियों को दबोचा। जिसमें अलकापुरी निवासी मुकेश पासवान, राजदूत शोरुम के समीप रहने वाले कोकोदीप पासवान, नंद नगर निवासी आशीष कुमार, मवेशी अस्पताल निवासी रोहित कुमार, बरगंडा निवासी धर्मवीर कुमार, भंडारीडीह निवासी छोटू कुमार, मिथुन कुमार, रोहित सिंह, नंद नगर निवासी सुकदीप, कुलदीप पासवान, आलोक कुमार, गुड्डु कुमार और आकाश कुमार शामिल है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons