निमियाघाट पुलिस और इचाक पुलिस ने गेस्ट हाउस में की छापेमारी
तीन बच्चों की मां के अपहरण मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार
गिरिडीह। जिले के डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार स्टेशन रोड स्थित प्रजापति गेस्ट हाउस में निमियाघाट पुलिस और इचाक पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि इचाक का रहने वाला विनोद कुमार मेहता पर पड़ोस की रहने वाली एक तीन बच्चों की मां को बच्चों सहित अपहरण करने का आरोप है। जबकि आरोपी भी तीन बच्चों का पिता है। फिलहाल पुलिस इस मामले में विनोद कुमार मेहता सहित उसके एक सहयोगी सरफराज अहमद को मोबाइल लोकेशन के आधार पर छोपेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कबूला महिला सहित तीन बच्चों के अपहरण की बात
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने भी महिला सहित बच्चों का अपहरण करने की बात कबूल करते हुए कहा है कि अपहृत महिला एवं उसके तीन बच्चों को आरोपी ने गया में रखा है। विदित हो कि यह पूरा मामला बीते मार्च महीने का ही है। जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी। लेकिन गुरुवार की रात पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और महिला की तलाश में इचाक पुलिस गया के लिए निकल गई है।