कोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पार्षदों के अलविदा कहने का 10 दिन भी नहीं बीता, हजारों युवाओं को शामिल कराकर गिरिडीह भाजपा ने कराया अपनी ताकत का अहसास

जनाधार नहीं रहने के कारण छोड़ने वाले पार्षदों को गिरिडीह भाजपा ने नहीं डाला दुबारा चारा

गिरिडीहः
पांच पूर्व वार्ड पार्षदों के भाजपा छोड़ने की राजनीति का घटनाक्रम का 10 दिन भी नहीं बीता कि शनिवार को गिरिडीह भाजपा ने अपनी ताकत का अहसास झामुमो समेत कई राजनीतिक दलों को कराया। क्योंकि शनिवार को वार्ड पार्षद प्रतिनिधी मिथुन चन्द्रवंशी, पार्षद प्रतिनिधी शिवम आजाद और भाजपा नेता विवेक गुप्ता के नेत्तृव में करीब एक हजार से अधिक युवाओं ने भाजपा से अपना नाता जोड़ा। हालांकि जिन पांच पार्षदों ने भाजपा को अलविदा कहा। उसे भाजपा के नफा-नुकसान की कोई चर्चा शहर तक में नहीं है। क्योंकि भाजपा छोड़े पार्षदांे का कोई मजबूत जनाधार पहले की तरह शहर में रह नहीं गया था। लिहाजा, भाजपा कमेटी ने अलविदा कहने वाले पांचो वार्ड पार्षदों को दुबारा चारा डालना तक जरुरी नहीं समझा। इसके पीछे भी बड़ी वजह यह है कि भाजपा छोड़ने वाले पार्षदों ने भी अपनी पहचान और जनाधार सिर्फ कमल फूल और भगवा के सहारे ही मजबूत किया था। जिसके सहारे पिछले चुनाव में इनलोगों को वार्ड पार्षद बनने का मौका मिला। लेकिन झामुमो से जुड़ने के बाद अब मौका मिलने जैसी बात भी सपना बनकर नहीं रह जाएं।


इधर शनिवार को जब भाजपा कमेटी का धरना सदर प्रखंड कार्यालय में चल रहा था। तो हजारों की संख्या में संख्या में युवाओं का जुलूस कलम फूल के झंडे के साथ निकला। तो जुलूस का नेत्तृव भी शिवम आजाद, मिथुन चन्द्रवंशी, सोनू चाौरसिया समेत कई युवा भाजपा नेता ही कर रहे थे। इस दौरान इन युवा नेताओं के नेत्तृव में निकला युवाओं का जुलूस शहर भ्रमण करते हुए सिहोडीह और पटेल नगर पहुंचा। पटेल नगर और सिहोडीह होते हुए जुलूस प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचा। जहां हेमंत सरकार के विरोध में चल रहे धरना के दौरान हजारों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, संजीत सिंह पप्पू, निर्भय सिंह, जिला महामंत्री सुभाष सिन्हा, भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार, संदीप डंगाईच, अनूप सिन्हा, दीपक स्वर्णकार, दारा हाजरा ने भगवा अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा से जुड़ने वाले युवाओं का स्वागत किया। मौके पर संत कुमार लल्लू, ज्योतिष शर्मा, समरदीप, संतोष भारती समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons