LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च, की नुक्कड़ सभा

  • केन्द्र की भाजपा सरकार पर लगाया जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप

गिरिडीह। जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गावां प्रखंड के मालडा, गद्दर और पिहरा आदि गांवों में पैदल मार्च निकाल कर भ्रमण किया और पिहरा आजाद चौक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी प्रदेश सचिव सह धनवार विधानसभा प्रभारी मरगुब आलम और कार्यक्रम प्रभारी लारेन्स टुड्डू उपस्थित थे। नुक्कड़ सभा का संचालन प्रखण्ड काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन जीशान खान ने किया।


मरगूब आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक यह जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अभियान के माध्यम से लोगांे को देश के बिगड़ते हालात और महंगाई से अवगत कराया जा रहा है। कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इस देश की भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।
मौके पर प्रखण्ड प्रवक्ता नसीम खान, सबदर अली, तिसरी प्रखण्ड अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, उदय यादव, रामचंद्र यादव, मो० छोटू, मो. हदीस समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons