तिसरी के खटपोंक विद्यालय में हुआ आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम
गिरिडीहः
तिसरी के खटपोंक विद्यालय में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में बीडिओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा भी मौजूद थे। दोनों पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में लगे एक-एक स्टाॅल का निरीक्षण किया। प्रखंड प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की भीड़ थी। तो ग्रामीणों की शिकायत इस दौरान पदाधिकारी सुन रहे थे। वैसे तिसरी के खटपोंक में लगे आपके अधिकार, आपकी सरकार और आपके द्वार कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन के साथ आधार कार्ड में सुधार और विधवा पेंशन जमीन से जुड़े मामलों के आवेदन सबसे अधिक आएं। जबकि दुसरे समस्याओं में पीएम आवास योजना और केसीसी कार्ड बनाने से जुड़े आवेदन भी आएं हुए थे। मौके पर पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासत किया कि कार्यक्रम अब भी जारी रहेगा। ऐसे में प्रयास होगा कि जितने आवेदन आएं है। उनका निपटारा आॅन द स्पाॅट हो सके। इधर कार्यक्रम में सहदेव यादव, सत्यम भदानी, रोजगार सेवक वीरेन्द्र कुमार, बीपिओ राजकुमार हेम्ब्रम और बीटीएम पंकज कुमार भी मौजूद थे।