एनएमओपीएस गिरिडीह प्रखंड कार्यकारिणी की हुई बैठक
चार अपै्रल को होने वाले प्रदर्शन को लेकर बनाई गई रणनीति
गिरिडीह। एनएमओपीएस गिरिडीह प्रखंड कार्यकारिणी की एक बैठक जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को सर जेसी बालिका उच्च विद्यालय में हुई। बैठक में दिनांक 04 अप्रैल को होने वाले जिला स्तरीय प्रदर्शन की व्यापक सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस क्रम में सभी एनपीएस कर्मी एवं अन्य संगठनों के सदस्यों जिला स्तरीय कार्यक्रम में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का अहवान किया गया। निर्णय लिया गया कि सभी संगठनों के लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगने के साथ ही सभी शिक्षक संगठनों को इस प्रदर्शन में आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल एनपीएस कर्मी मांगों से संबंधित स्लोगन एवं तख्ती अपने अपने स्तर से प्रदर्शन स्थल पर पहुंचेगे। प्रदर्शन के दौरान सभी साथी कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।
बैठक में महेंद्र प्रसाद दांगी, लालमोहन दास, राजेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार सिंह, रविकांत चैधरी, मिथुन राज, नौशाद शमा, मो सनाउल्लाह, महेंद्र कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, मोहन मंडल आदि एनपीएस कर्मी मौजूद थे।