खोलती दूध से झुलसी मासूम बच्ची, रेफर
- नानी के घर आई थी दो वर्षीय बच्ची
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के पटना में एक दो वर्षीय बच्ची खोलती दूध से झुलस गई। घटना के बाद आनन फानन में उक्त बच्ची को उसके परिजनों ने गावां सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर डॉ. हबीबुल्लाह खान ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
घटना के बाबत बताया गया की मंझने निवासी छोटी पंडित के दो वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी अपनी मां के साथ नानी घर पटना आई हुई थी। मंगलवार की सुबह खेलने के दौरान गैस पर खोलता दूध में अंशु कुमारी ने अपना हाथ डाल दी, जिससे खोलता दूध उसके पेट पर गिर गया और वह बुरी तरह से झुलस गई।
Please follow and like us: