LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी में दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने

  • परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार, आरोपी फरार

गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो किशोरी चचेरी बहन के साथ जान मारने का भय दिखाकर दूसरे समुदाय के दो युवकों पर दुष्कर्म व तीसरे युवक पर वीडियो बनाने का आरोप है। तीनों आरोपी के विरुद्ध पीड़िता के अभिभावक द्वारा तिसरी थाना में मंगलवार को दिए गए लिखित आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया तथा बुधवार को दोनों पीड़िता को तिसरी पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

तिसरी थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार पीड़िता में एक 13 वर्ष और दूसरी 17 वर्ष की है। गांव के पास स्थित बारा पहाड़ी जंगल में बीते सोमवार शाम बकरी को खिलाने के लिए पत्ता तोड़ने गई थी। इस बीच गांव के ही 22 वर्षीय सचिन, 20 वर्षीय अरुण व 20 वर्षीय उदय ने मिलकर दोनों पीड़िता को जान से मारने का भय दिखाया। सचिन ने 13 वर्ष की किशोरी और अरुण ने 17 वर्ष की किशोरी के साथ जबरदस्ती किया। जिसका वीडियो उदय ने बनाया और कुछ चित्र वायरल भी कर दिया था। जंगल से वापस घर आने पर घटना की जानकारी दोनों किशोरी ने अपने माता-पिता को दिया। अभिभावक ने तिसरी पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि घटना के तीन दिन बाद भी तिसरी पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है। जिसके कारण दो समुदाय के बीच तनाव बनी हुई है।

इस संबंध में तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता के अभिभावक द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में तिसरी थाना कांड संख्या 92/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। तीनो आरोपी फरार है बहुत जल्द तीनों पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons